बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने दम खम लगाना शुरू कर दिया है. चुनाव को अपने हित में करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. इसी के चलते गठबंधन की 17 अप्रैल को पहली बैठक हुई. इसके बाद अब 24 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में सभी 6 दल शामिल होंगे.
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में यह बैठक होगी. सभी 6 दलों के नेता इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्वरू, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम सहित वाम दलों के सभी प्रतिनिधि इस मीटिंग में शामिल होंगे. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी भी इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे. सीटों की हिस्सेदारी को लेकर महा गठबंधन की यह पहली औपचारिक बैठक होगी.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
इससे पहले 17 अप्रैल को महागठबंधन की हुई बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग और बाकी मुद्दों पर इस मीटिंग में चर्चा होने की संभावना है. इसी के साथ जानकारी के मुताबिक, बैठक के बाद मुकेश साहनी की तरफ से मछली चावल की पार्टी भी होगी.
हालांकि, जहां महागठबंधन की लगातार बैठक हो रही है, वहीं अभी भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि गठबंधन का सीएम फेस कौन होगा, किसके चेहरे के साथ गठबंधन मैदान में उतरेगा या फिर बिना चेहरे के चुनाव लड़ा जाएगा.
सीट-शेयरिंग को लेकर होगी चर्चा
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी दल, वीआईपी और पशुपति पारस की पार्टी शामिल रहेगी, लेकिन पहली मीटिंग में अभी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है कि किस पार्टी को कितनी सीट पर चुनाव लड़ना होगा. किस पार्टी का कितना प्रतिनिधित्व होगा यह अभी तय नहीं हुआ है. कांग्रेस को पिछली बार 70 सीटें गठबंधन के तहत मिली थीं, लेकिन महज 19 सीटों पर ही वो जीत दर्ज कर पाई थी. इसी के बाद सीट शेयरिंग और सीएम फेस की चर्चा को लेकर यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
“हम लोग आपस में तय कर लेंगे”
बिहार विधानसभा चुनाव के चलते तेजस्वी यादव और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 15 अप्रैल को मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग के बाद जब तेजस्वी यादव से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि हम लोग आपस में बैठ कर तय कर लेंगे.